Dhanbad News : झरिया तीन नंबर फीडर क्षेत्र में एलटी वर्क और फेस बांधने के लिए बिजली लाइन बंद की गयी है. इस काम को पूरा करने में करीब एक घंटे का समय लगने की संभावना है. झरिया बाजार के दुकानदारों का व्यवसाय बिजली बंद होने से प्रभावित हुआ. अभी पूजा का बाजार होने से कॉस्मेटिक दुकान, रेडीमेट कपड़ों की दुकानों में अंधेरा होने पर लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी. इधर बिजली विभाग कनीय अभियंता सतीश कुमार का कहना है कि यह काम बिजली की आपूर्ति को सुधारने और भविष्य में बिजली कटौती को कम करने के लिए आवश्यक है.
स्थानीय लोगों से अनुरोध
: झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बक्शी ने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान सहयोग करें. बिजली विभाग के कर्मियों को अपना काम करने दें. इससे बिजली की समस्या का समाधान होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

