बरवाअड्डा.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के यादवपुर में गत शनिवार गिरा एक लेडिस पर्स सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम में मिल गया. पर्स में लगभग एक लाख रुपये के सोने के जेवर व 27 हजार रुपये नकद थे. बैग यादवपुर निवासी महिमा देवी (पिता मनोज शर्मा) का बताया जाता है.क्या है मामला
जानकारी के अनुसार महिमा देवी व एक अन्य महिला यादवपुर से स्कूटी से बैंक मोड़ धनबाद जा रही थी. इस दौरान गांव से कुछ दूरी पर जेवर व रुपये से भरा पर्स गिर गया. कोल्हर मोड़ टुंडी आ रही सवारी टेंपो में सवार लोगों की नजर इस पर पड़ी. टेंपो में सवार पुष्पा कुमारी (पिता नंदलाल हांसदा) बैग उठाया और रख लिया. फिर टेंपो में सवार लोगों के कहने पर पुष्पा ने उक्त पर्स सबिता कुमारी (पिता सोमरा हांसदा) को दे दिया. फिर टेपों में सवार लोगों ने उक्त जेवर व रुपये बाद में आपस में बांट लेने का फैसला किया. कुछ दिनों ने बाद टेंपो में सवार किसी ने इसकी चर्चा कहीं की. उसके बाद बात फैल गयी. सोमवार को जब महिमा के पिता को इसका पता चला तो उन्होंने बरवाअड्डा पुलिस को सूचना दी और ऑटो चालक के बारे में बताया. उसके बाद पुलिस ने उक्त ऑटो चालक के माध्यम से सभी सवारियों को बुलाया. सोमवार की शाम महिमा के पिता मनोज शर्मा गांव के लोगों को लेकर बरवाअड्डा थाना पहुंचे. फिर टेंपो सवार महिला- पुरुष भी पर्स लेकर थाना पहुंचे. पुष्पा व सबिता ने पर्स में तीन सोने के जेवर और 20 हजार रुपये ही होने की बात कही है. इस पर पुलिस ने पर्स को जब्त कर लिया है. दोनों पक्षों को मंगलवार को फिर थाना बुलाया गया है. इधर यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

