Dhanbad News : खरखरी ओपी क्षेत्र की मधुबन बस्ती के टांड़ी घर टोला में बुधवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व नगदी की चोरी कर ली. चोरों द्वारा एक अन्य घर में भी चोरी का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि चोरों ने सबसे पहले मौजीलाल महतो के घर के पीछे की ओर से प्रवेश किया. रसोई घर से सटे एक बंद कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे बक्से को उठा ले गये. परिजनों के अनुसार बक्से में सोने की दो चेन, तीन जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी का मठिया व नगदी सात हजार रखी हुई थी, जिसे चोर ले भागे. घटना के समय परिवार के सदस्य ऊपरी तल्ले पर सो रहे थे. चोरों ने नीचे के सभी दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया था. उसके बाद मधुसूदन महतो के बंद आवास का ताला तोड़कर वहां से सोने के झुमके, कंगन व नगद लगभग पांच हजार रुपये चुरा लिये. घटना के समय मधुसूदन सपरिवार बगल के कमरे में सो रहे थे. चोरों ने धनेश्वर महतो के घर में भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन घरवालों के जग जाने पर वे वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर खरखरी प्रभारी ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर दल-बल के साथ पहुंचे और प्रभावित परिवारों से पूछताछ की. पीड़ितों ने मामले को लेकर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

