Dhanbad News : बस्ताकोला ओसीपी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में बुधवार को तीसरे दिन भी जनता श्रमिक संघ समर्थित मजदूरों ने कार्य ठप रखा. मजदूर व स्थानीय लोगों के एक गुट ने काम बंद रहने के कारण कंपनी द्वारा नो वर्क, नो पे के नोटिस पर आपत्ति जतायी है. इधर, कंपनी बंद रहने के कारण बंगाली कोठी भेड़ाकाटा बस्ती में टैंकर से पानी सप्लाई बंद है. उसके कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. लोगों ने कहा कि अगर लगातार बंदी जारी रही, तो स्थानीय ग्रामीण व मजदूर स्वयं काम शुरू कर देंगे. इस दौरान कंपनी के मुख्य गेट पर मजदूरों ने नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर टाइगर चौरसिया, टार्जन भुईया, राम लखन भुइयां, महावीर हांसदा, मुकेश भुइयां, कुंदन पासवान, प्रेम गोप, रंजन सिंह, गंगा कुमार आदि थे. वहीं दूसरी ओर जनता श्रमिक संघ समर्थित मजदूरों ने परियोजना कार्य स्थल पर गोलबंद होकर जमकर नारेबाजी की. संघ के वरीय नेता अमर सिंह ने कहा कि कंपनी मजदूरों का शोषण कर रही है. 12 घंटे मजदूरों से काम लिया जा रहा है. विरोधियों की साजिश सफल नहीं होने दी जायेगी. मौके पर पप्पू पासवान, प्रेम गोप, देशराज चौहान, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप पासवान, दीपक सिंह, मनोज कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है