Dhanbad News : तेतुलमारी केसीआर काली मंदिर के समीप जमाडा की 24 इंच की पाइप को दो स्थानों पर असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. उससे सोमवार से कतरास कोयलांचल में जलापूर्ति बाधित हो गयी है. लगभग एक लाख की आबादी इससे प्रभावित है. जिस स्थान पर पाइप टूटी है, उस स्थान से तीनों लाइन की जलापूर्ति प्रभावित हो गयी है. जमाडा ने इस संबंध में तेतुलमारी थाना में शिकायत देकर मामले से अवगत कराया है. थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि जिस स्थान पर पाइप क्षतिग्रस्त की गयी है, उसे देखने से प्रतीत होता है कि पाइप को चोरी की नीयत से तोड़ा गया है.
जमाडा ने शुरू की मरम्मत की प्रक्रिया
इधर, पाइप बदलने के लिए जमाडा जूनियर असैनिक अभियंता आलोक कुमार, करवन कुमार, अधिकारी रजनीश उपाध्याय अन्य जमाडाकर्मियों ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त स्थल का मुआयना किया. पाइप बदलने की प्रक्रिया में सभी जुटे. जमाडा अधिकारियों ने जलापूर्ति के सवाल पर कहा कि दो दिन पाइप बदलने में लग सकता है. उसके बाद ही जलापूर्ति की जा सकती है. बताते चलें कि तेतुलमारी जमाडा द्वारा सोनारडीह, कतरास, अंगारपथरा, सिजुआ, भदरीचक, 22/12, नया मोड़, तेतुलमारी, निचितपुर टाउनशिप आदि इलाकों में जलापूर्ति की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

