मंडल कारा धनबाद में रविवार को जेल अदालत व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. अवर न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार परमानंद उपाध्याय ने बताया कि जेल अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी सुरेश उरांव की उपस्थिति में मंडल कारापाल दिनेश वर्मा द्वारा जेल अदालत के लिए चिह्नित कुल चार बंदियों को पीठासीन न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष हाजिर कराया गया. इनमें से एक बंदी को रिहा किया गया.
बंदियों को दी गयी विभिन्न कानूनों की जानकारी
न्यायिक पदाधिकारी एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल की टीम ने बंदियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी. वहीं लगाये गये शिविर में 156 बंदियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध करायी गयी. मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल सुमन पाठक, मुस्कान चोपड़ा, नीरज गोयल, स्वाति कुमरी, कन्हैयालाल ठाकुर, सहायक सौरव सरकार, अरूण कुमार, राजेश कुमार सिंह, पीएलवी उज्ज्वल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

