12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: होटलों, रेस्टोरेंट और बार में दूसरे दिन भी जांच, गड़बड़ी पर कई को नोटिस

गोवा के एक नाइट क्लब में हुए दर्दनाक हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर धनबाद पुलिस भी अलर्ट मोड में है.

गोवा के एक नाइट क्लब में हुए दर्दनाक हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर धनबाद पुलिस भी अलर्ट मोड में है. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर सोमवार की रात दूसरे दिन भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के होटलों, रेस्टोरेंट, कैफे, बार और मनोरंजन स्थलों पर व्यापक औचक जांच की गयी. पुलिस ने न सिर्फ प्रतिष्ठानों की संरचनात्मक सुरक्षा देखी, बल्कि फायर सुरक्षा उपकरणों की मौजूदा स्थिति, आग बुझाने वाले यंत्रों की वैधता, आपातकालीन निकास, सीसीटीवी कैमरों का कवरेज, विद्युत वायरिंग सिस्टम, धूम्रपान नियमों का पालन तथा कर्मचारियों की सुरक्षा जागरूकता का भी मूल्यांकन किया.

देर रात तक जांच अभियान चलता रहा

बैंक मोड़, हीरापुर, सरायढेला, राजगंज, कतरास, झरिया और तेतुलमारी क्षेत्र में देर रात तक यह जांच अभियान चलता रहा. कई प्रतिष्ठानों में जहां सीसीटीवी और अग्निशमन व्यवस्था संतोषजनक मिली, वहीं कुछ स्थानों पर गम्भीर खामियां सामने आयीं. कई जगहों पर आग बुझाने वाले यंत्र या तो एक्सपायर्ड पाये गये या फिर कर्मचारियों को उनका उपयोग ही नहीं आता था. जिन प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पायी गयी, उन्हें 48 घंटे के भीतर सुधार करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने वालों पर पुलिस कार्रवाई ले तहत लाइसेंस निलंबन और आवश्यकतानुसार सील करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि जनसमूह वाले जगहों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान सिर्फ एक दिन की औपचारिकता नहीं, बल्कि निरंतर निरीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है. आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार जांच जारी रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त अभियान में नगर निगम, अग्निशमन विभाग और जिला प्रशासन को भी शामिल किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel