21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीसीसीएल के निदेशक वित्त के लिए पीइएसबी 24 को लेगा साक्षात्कार

बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) पद पर चयन की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसके लिए पीइएसबी की ओर से 24 सितंबर काे ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा.

वर्तमान में बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल संभाल रहे डीएफ की जिम्मेदारी

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) पद पर चयन की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसके लिए पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) की ओर से 24 सितंबर काे ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा. साक्षात्कार का समय सुबह 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीएल सहित विभिन्न कोल कंपनियों व अन्य पीएसयू से कुल 12 वरिष्ठ अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. साक्षात्कार के लिए बुलाए गये उम्मीदवारों में संजय श्रीवास्तव, भगवतर नायक, राजेश कुमार, सुदीप दासगुप्ता, सुरेंद्र कुमार शुक्ला, बिंदु दत्ता, योगेश किशोर, संजय कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, दिबेंदु दास, आनंद कुमार और मुकुल बिहारी सिंघल शामिल हैं. मंत्रालय ने शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों से पिछले दस वर्षों के एसीआर/एपीएआर, नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट, वित्तीय परिणाम, संगठन चार्ट और विजिलेंस प्रोफाइल जैसे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान अधिकतम 4-6 स्लाइड्स की प्रस्तुति तैयार कर अपने विजन और उपलब्धियों को प्रस्तुत करना होगा. यह चयन प्रक्रिया कोल इंडिया के सीएमडी की उपस्थिति में संपन्न होगी. चयनित उम्मीदवार को बीसीसीएल के वित्तीय मामलों की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. बता दें कि वर्तमान में बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल संभाल निदेशक वित्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel