एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी के 10 विभागों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए नौ अप्रैल को साक्षात्कार होगा. एसएनएमएमसीएच में होने वाले साक्षात्कार के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर शुक्रवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा एसएनएमएमसीएच पहुंचे और प्राचार्य डॉ एसके चाैरसिया व अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया के साथ बैठक की. गाइडलाइन के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया पर चर्चा की गयी.
जिला प्रशासन व मेडिकल कॉलेज की उपस्थिति में होगा साक्षात्कार :
जिला प्रशासन व मेडिकल कॉलेज के वरीय चिकित्सकों की मौजूदगी में विशेष चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होगा. शनिवार को विभिन्न माध्यमों के जरिए नियुक्ति की तिथि को लेकर विज्ञापन जारी करने पर सहमति बनी. एसएनएमएमसीएच की वेबसाइट पर भी नियुक्ति को लेकर साक्षात्कार की तिथि की घोषणा की जायेगी. सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी, कार्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी व सर्जिकल गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी के विशेष चिकित्सकों से आवेदन मांगा गया है. विशेष चिकित्सकों का डीएम, एमसीएच, डीएनबी होना अनिवार्य है. वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से चिकित्सकों की नियुक्ति होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है