सोमवार को रांची से धनबाद आए पुराना बाजार रतनजी रोड निवासी एक परिवार के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया. परिवार बारिश से बचने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन के अंदर रुका था. इसी दौरान सात साल का एक बच्चा खेलते-खेलते स्टेशन पर लगी बंद स्कैनिंग मशीन में फंस गया. परिजनों का आरोप है कि मशीन आने आप चलने लगी और बच्चे का हाथ डेढ़ घंटे से अधिक समय तक मशीन में फंसा रहा. लेकिन, स्कैनर मशीन के पास कोई ऑपरेटर मौजूद नहीं था और इतनी देर तक कोई पुलिसकर्मी मदद के लिए नहीं पहुंचा. परिजनों के हंगामा करने के बाद रेल पुलिस हरकत में आई और इधर उधर फोन करने लगे. अंत में परिजनों ने अपने घर से गैस कटर मशीन मंगवाकर खुद मशीन को काटा और बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

