Dhanbad News: जिला आपूर्ति विभाग ने शुरू की तैयारी Dhanbad News: धनबाद जिला आपूर्ति विभाग की ओर से नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में अयोग्य राशन कार्डधारियों की जांच शुरू करने की तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार, जिले भर में चल रहे जांच अभियान के दौरान बड़ी संख्या में अयोग्य लाभार्थी पाये जा रहे हैं, जिन्होंने गलत जानकारी या पुराने दस्तावेजों के आधार पर राशन कार्ड बनवा लिया है. यह कार्रवाई फूड सब्सिडी व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और सही लाभार्थियों तक सरकारी सुविधा का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है. जांच टीम प्रत्येक वार्ड में जाकर राशन कार्डधारियों के दस्तावेज, आय, निवास और अन्य पात्रता मानकों की पुष्टि करेगी. यदि कोई कार्डधारी स्वेच्छा से अपना अयोग्य राशन कार्ड सरेंडर करता है, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. लेकिन यदि जांच में अयोग्य कार्ड पकड़ा जाता है, तो संबंधित कार्डधारी पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. जिले में पहले से ही कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जहां सरकारी या करदाता वर्ग के लोग भी राशन कार्डधारी हैं. विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं सत्यापन कर लें और यदि वे पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं, तो अपना कार्ड सरेंडर कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

