27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways News : धनबाद रेल मंडल की 6 जोड़ी ट्रेनों में दिखेंगे प्राइवेट विज्ञापन, निकला टेंडर

Indian Railways News: धनबाद रेल मंडल के छह जोड़ी ट्रेनों में बाहर के बाहर और अंदर निजी विज्ञापन लगाया जायेगा. इसकी तैयारी धनबाद रेल मंडल की ओर से की गयी है. इससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा. इस ट्रेनों में पांच ट्रेनें धनबाद से खुलने वाली हैं. विज्ञापन के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला है.

Indian Railways News: धनबाद रेल मंडल के छह जोड़ी ट्रेनों में बाहर के बाहर और अंदर निजी विज्ञापन लगाया जायेगा. इसकी तैयारी धनबाद रेल मंडल की ओर से की गयी है. इससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा. इस ट्रेनों में पांच ट्रेनें धनबाद से खुलने वाली हैं. विज्ञापन के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला है. आपको बता दें कि रेलवे कोच के बाहर रैपिंग के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शित होगा. अन्य ट्रेनों के अलावा धनबाद-पटना इंटरसिटी के कोच के अंदर में भी विज्ञापन लगाया जाना है.

धनबाद रेल मंडल के छह जोड़ी ट्रेनों में बाहर के बाहर और अंदर निजी विज्ञापन लगाया जायेगा. इसकी तैयारी धनबाद रेल मंडल की ओर से की गयी है. इससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा. बाहर में रैपिंग अंदर में बोर्ड लगाये जायेंगे. रेलवे कोच के बाहर रैपिंग के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शित होगा. वहीं कोच के अंदर में लेमिनेशन वाला बोर्ड लगाया जायेगा. इसकी अवधि विज्ञापन करार पर निर्भर होगी. दोनों की कीमत अलग-अलग होगी. विज्ञापन के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला है.

Also Read: Jharkhand News: BCCL की एलटी लाइन पर 11 हजार वोल्ट का तार गिरा, 45 गांवों में Black Out, JE को बनाया बंधक

इन ट्रेनों में दिखेगा विज्ञापन : ट्रेन संख्या 13305 व 13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन, 13301 व 13302 स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस, 13303 व 13304 धनबाद-रांची इंटरसिटी, 13331 व 13332 धनबाद-पटना इंटरसिटी व ट्रेन संख्या 22387 व 22388 ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में कोच के बाहरी हिस्से में रैपिंग कर विज्ञापन लगाया जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 13305 व 13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन, 13349 व 13350 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस, 13303 व 13304 धनबाद-रांची इंटरसिट, 13301 व 13302 स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस, 22387 व 22388 ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13331 व 13332 धनबाद-पटना इंटरसिटी के कोच के अंदर में भी विज्ञापन लगाया जाना है.

Also Read: Jharkhand News : कोयला चोरी को लेकर ग्रामीणों व CISF जवानों के बीच झड़प, पथराव व Firing के बाद लाठाचार्ज

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें