Dhanbad News: पीड़िता ने सरायढेला पुलिस को दर्ज कराया बयान Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बीच बाजार निवासी रिचा कुमारी ने मंगलवार को एसएनएमएमसीएच में सरायढेला पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. उसने अपनी सास संगीता जायसवाल, पति रिशु कुमार, ननद एस जायसवाल के खिलाफ गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. रिचा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 20 अप्रैल 2025 को बिहार के औरंगाबाद के सदर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर निवासी रिशु कुमार से हुई थी. शादी के बाद हम लोग बाहर घूमने गये. 28 अप्रैल को पति के किराये के आवास नयी दिल्ली गयी. इस दौरान वह गर्भवती हो गयी. लेकिन इस बात से पति खुश नहीं हुए और गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगे. शराब के नशे में मारपीट करने लगे. इसकी जानकारी अपनी सास और ननद को दी, तो उनलोगों ने कुछ नहीं कहा. मारपीट के कारण पेट में दर्द होने लगा और तबीयत खराब होने लगी. उसी हालत में पति ने अकेले ट्रेन से औरंगाबाद भेज दिया, वहां से देवर सागर घर ले आये. घर में सास संगीता देवी ने डॉक्टर बुलाया. डॉक्टर ने उसे दवा दी. दवा खाने के बाद हालत और खराब होने लगी और उसका गर्भपात हो गया. उसी हालत में ससुराल वालों ने उसे धनबाद का ट्रेन पकड़ा कर भेज दिया. धनबाद आने के बाद ससुराल वालों ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज करा दिया. धनबाद आने के बाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

