Dhanbad News: डिगवाडीह घटवार बस्ती के पास रविवार को जमाडा की पाइपलाइन में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से वॉल्व लगाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. हालांकि इसकी शिकायत मिलने पर जमाडा अधिकारियों ने पहुंच कर अवैध वॉल्व लगाने का काम रोक दिया. लोगों ने बताया कि जमाडाकर्मी की मिलीभगत से वॉल्व लगाने के लिए पाइप को खोदा जा रहा था, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. लोगों ने जमाडा के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद जमाडा की टीम पहुंची और खुदाई बंद करा दिया. अधिकारियों ने बताया इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में जमाडा के एसडीओ सचिन झा ने बताया कि मेन पाइप लाइन में अवैध रूप से वॉल्व लगाने की सूचना मिली है. फिलहाल टीम को वहां भेज कर काम रोक दिया गया है. जांच पड़ताल कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

