Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी के आउटसोर्सिंग स्थल पर शुक्रवार को अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया. बताया जाता है कि कुछ धंधेबाज दिनदहाड़े पोकलेन मशीन से ओबीआर हटाकर कोयले का उत्खनन कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही आउटसोर्सिंग व कोलियरी प्रबंधन अलर्ट हो गया. प्रबंधन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पोकलेन और कुछ लोग काम पर लगे थे. इसकी जानकारी गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन को दी गयी. सीआइएसएफ जवानों के पहुंचने से पहले ही अवैध खनन में लगे लोग पोकलेन मशीन को लेकर मौके से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

