धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान प्लेसमेंट का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच चुका है. अभी तक 1,389 छात्रों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया. इसमें 216 छात्राएं व 802 छात्र शामिल हैं. इनमें से 1,018 छात्रों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिल गयी है. अब तक कुल 73.29 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. जून के अंत यह आंकड़ा 1100 तक पहुंचने की संभावना है. सबसे अधिक प्लेसमेंट बीटेक प्रोग्राम में दर्ज किया गया. यहां प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल 811 छात्रों में से 621 को नौकरी मिली. प्लेसमेंट दर 76.57 प्रतिशत रहा. बीटेक (डबल मेजर) और बीटेक एमटेक प्रोग्राम में यह दर क्रमश: 100 और 90.91 प्रतिशत रहा है. एमएससी कोर्स में 84 में से 65 छात्रों को नौकरी मिली, जबकि एमएससी टेक्नोलॉजी में यह संख्या 56 रही. एमटेक प्रोग्राम में कुल 251 छात्रों ने भाग लिया, इसमें से 151 को नौकरी मिली. एमबीए छात्रों की बात करें तो 55 में से 40 का प्लेसमेंट हुआ है.किस विभाग में कितना मिला पैकेज
इस वर्ष कंपनियों ने कुल 1,018 ऑफर दिये. इनमें से 273 ऑफर का सीटीसी 20 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक रहा. वहीं 371 ऑफर 10 से 20 लाख रुपये के बीच और 351 ऑफर 6 से 10 लाख रुपये सालाना के बीच रहे. सबसे अधिक औसत वेतन बीटेक (डबल मेजर) छात्रों को मिला जो 29.82 लाख प्रति वर्ष रहा. इंटीग्रेटेड एमटेक छात्रों को औसतन 29.22 लाख रुपये का वेतन प्रस्तावित किया गया. बीटेक छात्रों की औसत सैलरी 19.72 लाख रही. कुल औसत वेतन 17.56 लाख रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है