Dhanbad News: धनबाद जिले के 14 विद्यालयों में आइसीटी लैब व स्मार्ट क्लास रूम बनाया जायेगा. इसकी स्वीकृति झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने दे दी है. आइसीटी लैब व स्मार्ट क्लास के लिए राज्य में 476 उच्च व उच्चतर विद्यालयों का चयन किया गया है. इसमें धनबाद के 14 विद्यालय शामिल हैं. विद्यालय के दो कक्षा कमरों में छठी से 12वीं की कक्षा संचालित होती है, वहां स्मार्ट क्लास रूम बनाया जायेगा. चयनित विद्यालय में दो स्मार्ट वर्ग कक्ष बनाया जायेगा.
इन विद्यालयों का चयन
बाघमारा के उपग्रेड हाइस्कूल फुलवार कतरास, बलियापुर के अपग्रेड हाई स्कूल करमाटांड़, अपग्रेड हाई स्कूल दोलाबड़, अपग्रेड हाई स्कूल दुधिया, धनबाद के अपग्रेड हाई स्कूल कोलाकुसमा, गोविंदपुर के अपग्रेड मध्य विद्यालय बरियो उर्दू, झरिया के उत्क्रमित हाई स्कूल सिंदरी बस्ती, उत्क्रमित हाई स्कूल खास जीनागोड़ा, उत्क्रमित हाई स्कूल जामाडोबा वाटर बोर्ड, पूर्वी टुंडी के अपग्रेड हाई स्कूल रघुनाथपुर, टुंडी के अपग्रेड हाई स्कूल नवाटांड़, अपग्रेड हाई स्कूल डंडाटांड़, अपग्रेड हाई स्कूल झिनाकी व अपग्रेड हाई स्कूल लोधरिया शामिल हैं.
सुरक्षित कमरे में बनेगा लैब :
स्कूल के सुरक्षित कमरे में लैब को स्थापित किया जायेगा. इसके लिए कमरे का चयन होना है. ताकि बरसात में कोई दिक्कत नहीं आये. अगर कमरे में मजबूत दरवाजा नहीं है, तो उसे स्कूल के फंड से लगवाया जाना है. ताकि लैब का सामान सुरक्षित रहे.बच्चों को मिलेगा लाभ
लैब स्थापना होने के बाद बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. ऑनलाइन कंटेंट के माध्यम से बच्चे अपने सिलेबस को बेहतर तरीके से समझ पायेंगे. साथ ही कंप्यूटर की जानकारी हासिल कर पायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

