Dhanbad News: कतरास के जोगता थाना क्षेत्र की सिजुआ न्यू साइडिंग कॉलोनी निवासी राजा अंसारी, उनकी पत्नी अमीना खातून व दो साल की पुत्री मायरा की मौत बिजली के करंट की वजह से हुई थी. बुधवार को पति-पत्नी व दो साल की बेटी के शव का पोस्टमार्टम के दौरान तीनों के हाथों में इलेक्ट्रिक बर्न के निशान पाये गये हैं. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने जहर खाने से मौत होने की आशंका से इंकार किया है. चिकित्सकों के अनुसार तीनों के हाथों में गहरा इलेक्ट्रिक बर्न के निशान पाये गये हैं. यह संभवत: हीटर में हाथ डालने की वजह से हुआ होगा. चिकित्सकों ने हीटर के ऊपरी भाग में करंट दौड़ने की संभावना जतायी है. इसमें हाथ डालने की वजह से तीनों करंट की चपेट में आये और उनकी जान चली गयी.
एक-दूसरे को बचाने में चली गयी तीनों की जान
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक राजा अंसारी के पिता जमाल अंसारी ने बताया कि एक-दूसरे को करंट से बचाने में तीनों की जान चली गयी. उन्होंने बताया कि उनकी दो वर्षीय पोती मायरा ने हीटर में हाथ डाल दिया था. इससे वह करंट की चपेट में आ गयी. उसे बचाने गयी उसकी मां अमीना और फिर पिता राजा भी करंट की चपेट में आ गये. इससे तीनों की मौत हो गयी. बुधवार को तीनों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. ज्ञात हो कि मंगलवार की देर शाम घर में तीनों मृत पाये गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

