धनबाद.
धनबाद स्टेशन होकर हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा के लिए होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा. अलग-अलग दिनों में ट्रेनों का परिचालन होना है. ट्रेन में एसी, स्लीपर व जनरल कोच जोड़े जायेंगे. छह, 16, 20 व 24 मार्च को ट्रेन संख्या 03009 हावड़ा-आनंद विहार, सात, 11, 15, 19 व 23 मार्च को ट्रेन संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल, आठ, 18, 22, 26 मार्च को ट्रेन संख्या 03010 आनंद विहार-हावड़ा स्पेशल, नौ, 13, 17, 21 व 25 मार्च को ट्रेन संख्या 03012 आनंद विहार-हावड़ा स्पेशल चलेगी. हावड़ा से यह ट्रेन शाम 5.40 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद धनबाद रात 12.20 बजे, कोडरमा रात 1.58 बजे, गया 3.20 बजे, अनुग्रह नारायण रोड सुबह 04.03 बजे, डेहरी ऑन सोन 4.25 बजे, सासाराम 4.50 बजे, भभुआ रोड 5.23 बजे, डीडीयू 7.15 बजे, मिर्जापुर में 8.28 बजे, प्रयागराज में 10.15 बजे, फतेहपुर 11.48 बजे, गोविंदपुरी दोपहर 1.55 बजे, इटावा शाम 4.03 बजे, टुंडला शाम 7.18 बजे, आनंद विहार रात 10.30 बजे पहुंचेगी.वहीं आनंद विहार से हावड़ा के लिए ट्रेन रात 12.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह धनबाद में रात 8.25 बजे पहुंचेगी. वहीं आसनसोल रात 9.30 बजे, दुर्गापुर 10.05 बजे, बर्धवान 11.42 बजे, बेंडल रात 12.33 बजे और हावड़ा रात तीन बजे पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है