Dhanbad News: निरसा में संपत्ति विवाद में साले को गोली मारने का मामला Dhanbad News: निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र के मदनपुर गांव में सोमवार की रात संपत्ति विवाद में मो रहमान शेख (40) को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को उसके भाई इस्माइल शेख को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रहमान के एक अन्य भाई लुकमान शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी रहमान का जीजा अब्दुल्ला घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, घायल रहमान शेख का धनबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल ली है. फिलहाल रहमान को वेंटीलेशन में रखा गया है. इस मामले में एमपीएल ओपी पुलिस एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. इसमें रहमान के जीजा, भाई-बहन तथा अन्य रिश्तेदार शामिल हैं. पिता के रिटायरमेंट के पैसे के बंटवारे को ले चल रहा था विवाद : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस्माइल शेख ने पूछताछ में कई बातों का खुलासा किया है. रहमान और इस्माइल सगे भाई हैं. दोनों साढू भी थे. लेकिन इस्माइल ने अपनी पत्नी (रहमान की साली) को तलाक दे दिया. वह रहमान की पत्नी को घर लाने का विरोध कर रहा था. रहमान के पिता हाल ही में इसीएल से रिटायर हुए हैं. रहमान का जीजा अब्दुल्ला घर जमाई है. पिता के रिटायरमेंट के बाद पैसे का बंटवारा इस्माइल, अब्दुल्ला सहित अन्य के बीच किया गया. लेकिन रहमान को एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गयी थी. इस्माइल ने पांच शादियां की है, जिसमें तीन में केस चल रहा है. इधर रहमान अपने पिता से अपने हिस्सा का पैसे मांग रहा था, लेकिन अब्दुल्ला और इस्माइल एक फूटी कौड़ी भी नहीं देने दे रहे थे. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और अब्दुल्ला व इस्माइल ने रहमान को गोली मार दी. उनलोगों की योजना रहमान की हत्या करने की थी. फरार आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जायेगा : इस संबंध में एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले में छापेमारी कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है