Dhanbad News : राष्ट्रीय जनता कामगार संघ मुगमा क्षेत्र के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल चिरकुंडा नप के इओ प्रियंका कुमारी से मंगलवार को मिला. श्री मिश्रा ने बताया कि सिर्फ आम लोगों से होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा रही है, जबकि निजी स्कूलों, प्राइवेट इंडस्ट्री सहित बड़े बड़े प्रतिष्ठानों से वसूली नहीं की जा रही है. इसके अलावा नप क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. इओ ने समस्याओं पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर राजकामसं मुगमा क्षेत्र अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, फरहान खान, विक्की सिंह, गोविंद प्रसाद, गुलजार खान, सनी खान, राहुल सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

