शक्ति मंदिर परिसर गुरुवार को श्रद्धा व भक्ति के रंग में रंगा रहा. यहां संतोष भाई जी के सानिध्य में आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ आज भी जारी रहा. हनुमान चालीसा की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. गुरुवार को 61 हजार पाठ पूरा होने की घोषणा की गयी. स्वामी श्री दिलीप दास जी त्यागी अयोध्या वाले ने राम कथा का वाचन गुरुवार को दूसरे दिन भी किया. इस दौरान उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन प्रसंगों को सुनाया. वहीं शाम काे ओम प्रकाश जी हेलीवाल बाघमारा के परिवार द्वारा भंडारा लगाया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. यहां सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ व राम कथा का आयोजन एक जनवरी तक जारी रहेगा.
विधि-विधान से हुआ तुलसी विवाह
सुबह व शाम की आरती मुख्य जजमान दुर्गा देवी एवं प्रदीप अग्रवाल की ओर स की गयी. वहीं पाठ के बीच विधि-विधान से तुलसी विवाह का आयोजन किया गया. इसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

