तीन घंटे में 30 किमी तक राष्ट्रीय ध्वज ले कर घूमे शहरवासी
फोटो : ज्योति
विशेष संवाददाता, धनबाद
स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार को राइजिंग चेरिटेबल सोसाइटी एवं ट्रस्ट की ओर से शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. पूरा इलाका भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा.
राइजिंग क्लब की तरफ से चतुर्थ तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए सुबह 8:15 में राजेंद्र पार्क गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर लगभग 30 किलोमीटर घूम कर 11:30 बजे पुनः राजेंद्र पार्क में समाप्त हुई. यात्रा में दर्जनों बाइक एवं चार पहिया वाहन शामिल थे. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने झंडा दिखाकर शुरुआत की एवं यात्रा के संग-संग नाचते गाते अंत तक साथ रहे. पूर्व वार्ड पार्षद अशोक पाल, शांतनु चंद्रा,मनोरंजन सिंह, राकेश तिवारी, राजू मालाकार ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया. यात्रा पार्क से शुरू होकर सबसे पहले शहीद रणधीर वर्मा चौक पहुंचा. यहां शहीद एसपी को पुष्प देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उसके बाद यात्रा जिला परिषद कार्यालय के मोड़ पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद पार्क मार्केट स्थित शहीद हीरा झा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद हीरापुर हटिया, चीरागोरा होते हुए बरमसिया पुल होकर मनईटांड़ से गुजरते हुए शक्ति मंदिर होते हुए जोड़ा फाटक होकर धनसार पहुंची. वहां से धोबाटांड़, बैंक मोड़, नया बाजार, बेकारबांध, बस स्टैंड, धैया होते हुए मेमको मोड़ पहुंचा. वहां से बिग बाजार होते हुए सरायढेला होकर पुलिस लाइन से हाउसिंग कॉलोनी के रास्ते मधुलिका मोड़ से पुनः अम्मा की रसोई होकर सिटी सेंटर पहुंची. यहां महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री एवं विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए यात्रा राजेंद्र पार्क गोल्फ ग्राउंड पहुंच कर समाप्त हुई.देशभक्ति गीतों पर खूब झूमे शहरवासी
तिरंगा यात्रा के दौरान लगातार देशभक्ति गीत बज रहा था. भारत माता की जयकारा का नारा लगाते हुए लोग नाचते-झूमते चल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

