Dhanbad News : स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा में रविवार को ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया गया. कार्यक्रम की अगुआई प्रधानाचार्य संजीव कुमार साव ने की. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों मेंं दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति प्रेम, आदर व कृतज्ञता की भावना विकसित करना है. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कल्याणी मलिक, राजमणि देवी, सविता व्रत मंडल, निदेशक विवेक कुमार सिंह, संकल्प एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष रामजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य संजीव कुमार साव, उप प्रधानाचार्य सुभाशीष कर व स्वागता बनर्जी ने किया. प्रधानाचार्य संजीव कुमार साव ने विद्यालय के नामकरण से जुड़ी अपनी यादें साझा कर सभी को भावुक कर दिया. निदेशक विवेक कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन शर्मिष्ठा कुमारी व रौनक कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

