धनबाद.
सरायढेला के लोहारकुल्ही छठ तालाब स्थित बाबा रामेश्वर महादेव मंदिर के वार्षिकोत्सव पर रविवार को श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ की शुरुआत कलश शोभायात्रा के साथ हुई. मुख्य पुरोहित आचार्य केदार एवं सिकंदर पांडेय के सान्निध्य व मुख्य यजमान विजय साव के नेतृत्व में लोहारकुल्ही से भव्य कलश निकाली गयी. शोभायात्रा में 501 महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं. कलश यात्रा श्री रामेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर वृंदावन कॉलोनी स्थित तालाब तक गयी. यहां, महिलाओं ने कलश में जल भरा और वापस रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ भक्ति गीतों पर नाचते-गाते चल रहे थे. मंदिर पहुंचने के बाद विधि विधान से कलश स्थापित किये गये. आयोजन में अभिषेक, संदीप, सुजीत, आकाश, प्रकाश, अनूप, विकास, सूरज मिर्धा, रवि मिर्धा, गोवर्धन रजवार, मुन्ना सिंह, चंदन सेन, अमर रजवार, बबलू रजवार आदि सक्रिय हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है