29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबादवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आरामोड़-मटकुरिया फ्लाइओवर का टेंडर खुला, 3 संवेदक हुए शामिल

मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर के लिए धनबाद एक कदम आगे बढ़ गया है. इस फ्लाइओवर को लेकर पांच साल से विभाग प्रयासरत है. 15 मार्च को इसका टेंडर खुल गया है.

Dhanbad News: धनबादवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी. मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर के लिए धनबाद एक कदम आगे बढ़ गया है. फ्लाइओवर के लिए 15 मार्च को टेंडर खुला. इसमें तीन संवेदकों ने हिस्सा लिया. पिछली दो बार हुए टेंडर में सिर्फ एक संवेदक के हिस्सा लेने के कारण टेंडर कैंसिल गया था. अब तकनीकी व फाइनांशियल बीड के बाद जिस संवेदक का रेट सबसे कम होगा, उसे कार्य आवंटन किया जायेगा. यह 225 करोड़ का प्रोजेक्ट है. आरा मोड़ से मटकुरिया तक 3.27 किलोमीटर तक सड़क बननी है. इसमें 1.25 किलोमीटर तक फ्लाइओवर होगा. बिनोद बिहारी चौक से सड़क निकलेगी जो आरा मोड़ होते हुए मटकुरिया चेक पोस्ट तक जायेगी.

212 विस्थापित किये गये हैं चिह्नित

गुलजारबाग के 170, मटकुरिया के 33 व बिनोद बिहारी चौक के 09 विस्थापित चिह्नित किये गये. आरामोड़ से 300 मीटर दूर एनएच की जमीन है, जहां विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसाया जायेगा.

फ्लाइओवर से फायदा

  • शहर का ट्रैफिक लोड घटेगा.

  • जाम से मुक्ति मिलेगी.

  • गोविंदपुर-बरवाअड्डा से आनेवाली गाड़ियां शहर में नहीं घुसेंगी.

  • बिनोद बिहारी चौक से फ्लाइओवर होते हुए मटकुरिया चेक पोस्ट निकल जायेगी.

  • झरिया, केंदुआ व बोकारो की गाड़ियां भी मटकुरिया चेक पोस्ट से बिनोद बिहारी चौक होते हुए निकल जायेगी.

मटकुरिया-आरा मोड़ फ्लाइओवर को लेकर पांच साल से विभाग प्रयासरत है. 15 को इसका टेंडर खुला है. तकनीकी व फाइनांशियल बीड के बाद कार्य आवंटन होगा. आरामोड़- मटकुरिया तक फ्लाइओवर बनने से शहर का लोड घटेगा.

-वाहिद कमर फरिदी, मुख्य अभियंता एनएच

Also Read: झारखंड के इस गांव की सीमा में हाथियों के प्रवेश करते ही बजने लगेगा हूटर, विभाग ने मशीन लगाने का भेजा प्रस्ताव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें