Dhanbad News : खेलो इंडिया के तहत धनबाद जिला साइक्लिंग संघ की अस्मिता सिटी साइक्लिंग लीग के जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल विजेता समीक्षा कुमारी को बिरसा मुंडा शिशु निकेतन सालदाहा, राजगंज में शनिवार को सम्मानित किया गया. समीक्षा इसी विद्यालय की छात्रा व डोमनपुर निवासी दिनेश कुमार महतो की पुत्री है. शनिवार को विद्यालय में समीक्षा को बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय सचिव मनसा राम मुर्मू, निदेशक सह प्राचार्य धनंजय प्रसाद महतो, अघनू रवानी, वरुण कुमार महतो, विक्रम कुमार, किशोर महतो, प्रवीण रजवार, काशीनाथ, चंदन कुमार, संदीप महतो, गोपीनाथ, अमित, मुकेश, गणेश, लक्ष्मी, ममता, मीरा, पूनम, उजाला, दीपू, खगेश्वरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

