Dhanbad News : बांसजोड़ा 12 नंबर स्थित बंद सर्वोदय शिशु मंदिर विद्यालय के मुख्य गेट के सामने गोफ बन गया है. वहां से गैस का रिसाव हो रहा है. गोफ एक दो दिन पहले ही हुआ है. इसी की आशंका को लेकर डेंजर जोन में स्थापित उक्त स्कूल को एक माह पहले ही बंद कर दिया गया है. हालांकि अब भी इस डेंजर जोन में नया प्राथमिक सरकारी विद्यालय संचालित है. जहां इस मोहल्ले के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इससे पहले 28 जुलाई को धनबाद-कतरास मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पंजाबी मोड़ के पास धंस गयी थी. करीब दो तीन महीने पहले विजय भुइयां के आंगन की जमीन धंस गयी थी और उससे भारी मात्रा में गैस का रिसाव शुरू हो गया था. इधर, यहां के लोगों का कहना है कि यहां से वे लोग जाना चाहते हैं, लेकिन पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

