फोटो है, 23 निरसा 7 में परिजनों से पूछताछ करती पुलिस.
निरसा के आमडांगा गांव का मामला, सुबह युवती ने घर में लगायी थी फांसी
मुगमा.
निरसा थाना क्षेत्र के आमडांगा गांव निवासी सुनील लोहार की बेटी निशा कुमारी (18) ने रविवार की सुबह पांच बजे अपने घर में ओढ़नी के फंदे से फांसी लगा कर आतमहत्या कर ली. घटना के बाद उसके परिजन पुलिस को बगैर सूचना दिये दोपहर में शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गये. इसी बीच पुलिस को सूचना मिलने के बाद निरसा पुलिस ने अपराह्न तीन बजे श्मशान घाट से युवती का शव अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. युवती के परिजनों से थाने में पूछताछ चल रही है.क्या है मामला : बताया जाता है कि किसी बात से नाराज युवती ने सुबह अपने कमरे में फांसी लगा ली. युवती के पिता सुनील लोहार श्यमापुर बी कोलियरी के समीप चाय की दुकान चलाता है. उसकी तीन बेटियां हैं. मृतका सबसे बड़ी थी. घटना से परिजन काफी आहत हैं.
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस : थानेदारइस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ में मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. श्मशान घाट से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.विवाहिता के आत्महत्या मामले में हत्या का केस दर्ज
टुंडी.
दक्षिणी टुंडी के मंझलीटांड़ में विवाहिता जियामुनी कुमारी टुडू के फांसी लगा कर आत्महत्या मामले में रविवार को मृतका के भाई सुरेंद्र किस्कू की शिकायत पर टुंडी पुलिस ने मृतका के पति देवेंद्र नाथ टुडू, सास-ससुर व देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सुरेंद्र ने जियामुनी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना प्रभारी असीम कमल तोपनो ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. विदित हो कि शनिवार को पूर्वाह्न नौ बजे विवाहिता ने घर के समीप पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है