26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: वार्ता के दौरान ब्लॉक दो जीएम पर भड़के गिरिडीह सांसद

Dhanbad News: एक सप्ताह में मांगों पर पहल नहीं हुई, तो होगा चक्का जाम : सीपी चौधरी

Dhanbad News: एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को रोजगार, हैवी ब्लास्टिंग से सिदपोकी व केशरगढ़ बस्ती में हुए नुकसान का मुआवजा देने, प्रदूषण व अवैध खनन रोकने को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने ब्लॉक दो जीएम जीसी साहा से शुक्रवार को वार्ता की. इस दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं देने के सवाल पर सांसद भड़क गये. उन्होंने कंपनी प्रबंधकों को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए मजदूरों की सूची तथा आधार कार्ड उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि सात दिनों के अंदर मांगों पर पहल नहीं हुी, तो आठवें दिन ब्लॉक दो क्षेत्र का चक्का जाम किया जायेगा.

रैयतों का मामला लंबित रखने पर जतायी नाराजगी

अग्नि प्रभावित सिदपोकी बस्ती के रैयतों का मामला 35 वर्षों से लंबित रखने पर सांसद ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि 24 घंटे मजदूरों को खटा कर आठ घंटे का पैसा दिया जा रहा है, यह शोषण बंद करें. अवैध उत्खनन पर अविलंब रोक लगाये. सीएसआर फंड से कराये गये कार्यों की सूची उपलब्ध कराये.

नियमों का पालन नहीं कर रही हैं आउटसोर्सिंग कंपनियां

सांसद श्री चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं बनायी गयी हैं. लेकिन ब्लॉक दो में एक भी योजनाएं धरातल पर नजर नहीं आ रही है. चारों तरफ प्रदूषण फैल रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों का पालन नहीं कर रही है. इसके लिए प्रबंधन जबाबदेह है. इसके खिलाफ विभाग को लिखा जायेगा.

वार्ता ये शामिल थे

एजीएम कुमार रंजीव, पीओ टीएस चौहान, इएंडएम प्रबंधन आलोक कुमार, सिविल अभियंता पंचल पांडेय, साक्षी रेणु होरो, एपीएम अनिल कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीके झा, पर्यावरण प्रबंधक उत्तम कुमार झा, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, अमरेंद्र कुमार, गौतम गोप, विजय शर्मा, बिंदेश्वर महतो, रामचंद्र ठाकुर, गोपाल महतो, टिंकू पांडेय, शंकर महतो, रीना देवी, करमा रवानी, संदीप पांडेय, राजेश महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel