Dhanbad News: धनबाद प्रखंड में सात तथा निरसा के तीन केंद्रों के लिए होगा चयन Dhanbad News: जिला समाज कल्याण शाखा की ओर से धनबाद सदर व निरसा प्रखंड के आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका और सहायिका चयन के लिए आमसभा की तिथि जारी कर दी गयी है. जारी सूची के अनुसार कुल 10 केंद्रों पर सेविका व सहायिका के चयन के लिए आमसभा 17 नवंबर से होगी. इसकी शुरुआत सदर प्रखंड की हाउसिंग कॉलोनी-दो में सेविका के पद के लिए सुबह 11 बजे आमसभा होगी. उसी दिन दोपहर दो बजे रंगनीभिटा (लघु) केंद्र में सहायिका के लिए चयन प्रक्रिया होगी. तीन दिसंबर को गांधी नगर (वार्ड-31) में सेविका व चांदमारी (वार्ड-31) में सहायिका के लिए दोपहर दो बजे आमसभा होगी. 10 दिसंबर को चीरागोड़ा श्मशान रोड (वार्ड-27) में सेविका के चयन के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से आमसभा होगा. 16 दिसंबर को रांगाटांड़ दो (वार्ड-20) में सेविका व सहायिका के चयन के लिए दोपहर दो बजे से धैया बस्ती ठाकुरकुल्ली (वार्ड-21) में सेविका चयन के लिए बैठक होगी. निरसा प्रखंड में तीन केंद्रों के लिए होगा चयन : निरसा प्रखंड की खुशरी पंचायत के टोपाटांड़ मोदी टोला के में सहायिका चयन के लिए 18 दिसंबर को, काली पहाड़ी पंचायत के बरजोड़ टोन घुरु में सहायिका के लिए 19 नवंबर तथा कालीपहाड़ी पंचायत के कालीपहाड़ी तुरी पाड़ा में सहायिका चयन के लिए 20 नवंबर को आमसभा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

