Dhanbad News : डुमरा दक्षिण पंचायत की पूर्व मुखिया व मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन की जिलाध्यक्ष नम्रता सिंह ने मंगलवार को माथाबांध में गौरव सम्मान समारोह आयोजन किया. इस दौरान मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, विशिष्ट अतिथि बाघमारा अंचलाधिकारी गिरिजा नंद किस्कू, डीएसपी नवल किशोर सिंह, और समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह ने जेपीएससी में चयनित घोराठी निवासी स्वीटी सुमन और केशरगढ़ा निवासी विवेक चौधरी व उनके माता-पिता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. संचालन मुकेश कुमार राय ने और धन्यवाद ज्ञापन संजय पांडेय ने दिया. मौके पर पूर्व थानेदार विकास कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, बीसीसीएल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके राम, शेखर सिंह, बिट्ठल सिंह, शिवनाथ शर्मा, उमेश सिंह, संतोष सिंह, संदीप चौधरी, सामुदर महतो, विपिन ठक्कर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

