16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : डीसी रेललाइन से 40 कदम की दूरी पर गैस रिसाव

बसेरिया निवासी सुनील यादव व बमबम यादव ने घटना को लेकर कहा कि पिछले दो दिनों से हवा चानक से हल्की गैस निकल रही थी.

बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र की गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी के बसेरिया रेलवे फाटक के समीप बंद एयर सॉफ्ट चानक के मुहाने से रविवार को तेज आवाज के साथ भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. रसाव स्थल धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन से महज 40 कदम दूर है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. सूचना मिलते ही गोंदूडीह खास कुसुंडा प्रबंधन की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. धनसार रेस्क्यू स्टेशन से गैस की तीव्रता मापने व हवा चानक के मुहाने को बंद करने के लिए सलाह लेनेवाली टीम बुलायी गयी. टीम स्थिति से निपटने के उपायों पर काम कर रही है. जीकेकेसी पीओ एनबी त्रिवेदी ने बसेरिया फाटक के आसपास रहनेवाले लोगों से हवा चानक की बाउंड्रीवाल से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि बसेरिया फाटक के पास बंद पड़े एयर साॅफ्ट चानक से जहरीली गैस निकलने की सूचना मिली. इसकी जांच की जा रही है. कहा कि डीसी रेल लाइन से दूरी को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से हरसंभव कदम उठाया जायेगा. भूमिगत आग के दायरे की साइंटिफिक जांच के लिए सिंफर की टीम व बीआइटी से संपर्क किया गया है.


गैस रिसाव रोकने के लिए चानक का मुहाना बंद करने की सलाह

बसेरिया रेलवे फाटक के समीप हवा चानक के मुहाने से रविवार को जहरीली गैस रिसाव की सूचना पर धनसार रेस्क्यू स्टेशन से बसेरिया फाटक के पास पहुंची चार सदस्यीय टीम में शामिल पीआर मुखोपाध्याय, रंजय कुमार सिंह, आरडी डे व कमलेश कुमार ने जहरीली गैस की जंच की. इसके बाद जीकेके प्रबंधन को चानक के मुहाने की भरने की सलाह दी. रेस्क्यू टीम का कहना है कि हवा चानक की भराई में देरी से आग की लपटें निकलने व दायरा बढ़ने की आशंका है. इसके बाद पीओ एनबी त्रिवेदी, मैनेजर दिलीप कुमार, ओवर मैन आरएपी पासवान, सर्वे ऑफिसर गीतेश्वर सिंह, संजय कुमार सहित अन्य कर्मी रेस्क्यू टीम के साथ बसेरिया चार नंबर दुर्गा मंदिर के समीप तीन माह पूर्व हुए भू धसान स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों की टीम ने भूमिगत आग के दायरे को कम करने के उद्देश्य से चार नंबर दुर्गा मंदिर के आस पास ओबी डंपिंग कर ऑक्सीजन के संपर्क को तोड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात बतायी. 40 इनक्लाइन के बारे में बसेरिया एक नंबर चानक पर वर्षों सेवा देने के बाद सेवानिवृत हो चुके फोरमैन इंचार्ज ललन शर्मा ने बताया कि इनक्लाइन से तीन सिम टॉप, बाटम व कैरेज का कोयला काफी पहले निकाला गया है. लगभग वर्ष 2004या 2005में हवा चानक का मुहाना बंद कर उसके चारो ओर चहारदीवारी की गयी थी.

जहरीली गैस से प्रदूषित हो रही हवा : बसेरिया निवासी सुनील यादव व बमबम यादव ने घटना को लेकर कहा कि पिछले दो दिनों से हवा चानक से हल्की गैस निकल रही थी, रविवार को अचानक तेज आवाज के बाद काला धुआं के साथ भारी मात्रा में गैस निकलने लगी. इससे हवा प्रदूषित हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel