Dhanbad News : भागलपुर से रांची के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव 10 सितंबर से फुलारीटांड़ स्टेशन पर होगा. इसको लेकर रेल विभाग ने तिथि व टाइम संबंधी पत्र फुलारीटांड़ स्टेशन प्रबंधक को दिया है. रांची से भागलपुर जाने वाली ट्रेन का ठहराव गत दो अगस्त से ही यहां हो रहा है. वापसी में 13404 अप भागलपुर–रांची वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव भी अब शुरू होगा. वापसी में वनांचल एक्सप्रेस फुलारीटांड़ स्टेशन पर बुधवार की सुबह पांच बजे पहुंचेगी और 5.02 मिनट पर स्टेशन से रवाना होगी. इस सूचना से फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच सहित स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मंच द्वारा स्वागत किये जाने की तैयारी की जा रही है. लोगों ने कहा कि ठहराव शुरू होने से फुलारीटांड़ सहित बाघमारा, हरिणा, मुराईडीह, डुमरा, महुदा, मधुबन, खरखरी सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. समिति के दिलीप विश्वकर्मा, बबलू सिंह, प्रकाश यादव, प्रवीण गुप्ता, दिनेश यादव, रितिक गुप्ता, जीतू यादव, चंदन गुप्ता, विष्णु साव, विश्वनाथ ठाकुर आदि ने इसके लिए सांसद ढुलू महतो, सीपी चौधरी, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

