Dhanbad News : तोपचांची.
तोपचांची झील के समीप दो दोस्तों के आपसी विवाद के बाद मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. घटना सोमवार की शाम की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो रोड स्थित भवानी चौक के मानगो निवासी आनंद महतो अपने दोस्तों के साथ तोपचांची झील घूमने आया था. इसी दौरान दोस्तों से उधारी के पैसों को लेकर आपसी विवाद हो गया. बहस होते-होते नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. इसके बाद दोस्तों ने आनंद महतो की बाइक में आग लगा दी. आनंद महतो ने बताया कि तोपचांची पंचायत अंतर्गत रंगरीटांड़ निवासी रंजीत कुमार महतो व कबीरडीह का इसफाक आलम ने उस पर झूठा आरोप लगा कर लड़ने के बाद उसकी बाइक में आग लगा दी. पेट्रोल की पाइप जल कर फटने के कारण चंद मिनटों में बाइक जल गयी. घटना के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गये. सूचना पाते ही थानेदार अजीत भारती दल बल समेत घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली व जली हुई बाइक को जब्त कर थाना ले गये. झील में आये पर्यटकों के बीच चर्चा के अनुसार कोई उधार रुपये के लेन-देनतो कोई प्रेम प्रसंग को लेकर बाइक जलाने की बात कह रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

