Dhanbad News: झरिया मेन रोड सब्जी पट्टी में हुई घटना, आरोपी फरार
Dhanbad News: झरिया मेन रोड सब्जी पट्टी के समीप सोमवार की देर रात पीयूष साव को उसके दोस्त ने चाकू घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल पीयूष साव कोयरीबांध हटिया बाजार में रहता है. घटना के बाद उसके दूसरे साथी ने उसे उठा कर झरिया के एक निजी नर्सिंग पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख धनबाद रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस सब्जी पट्टी स्थित घटना स्थल पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया. पीयूष साव का इलाज धनबाद में चल रहा है.हत्या के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी
बताया जाता है कि पीयूष साव अपने दोस्तों के साथ खादी भंडार के पीछे शराब पी रहा था. तभी किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ कहासुनी हो गयी. दूसरे साथी सोनू ने पीयूष को चाकू घोंप दिया. इससे पीयूष वहीं गिर गया. आरोपी सोनू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. झरिया पुलिस घटना की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

