Dhanbad News : खरखरी ओपी पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट व चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. पहला मामला 13 अक्तूबर की रात का है, जब मधुबन परसबनिया निवासी बीसीसीएलकर्मी ओम प्रकाश यादव से चाकू की नोक पर नकाबपोश अपराधियों ने मोटरसाइकिल, मोबाइल व पर्स में रखे पांच हजार रुपये लूट लिये थे. इस घटना में शामिल बांसजोड़ा बस्ती निवासी राहुल रवानी, मो मुस्तफा व खरखरी बस्ती निवासी शेख सिक्किम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों की निशानदेही पर लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. पुलिस के अनुसार इस घटना का मास्टरमाइंड बांसजोड़ा बस्ती निवासी विवेक कुमार राय अभी फरार है. विवेक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. दूसरे मामले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के सदस्य बांसजोड़ा बस्ती निवासी अजय कुमार रविदास को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर बोकारो जिले के चंद्रपुरा हटिया से चोरी की गयी दो मोटरसाइकिलों को खरखरी रेल पुल के पास एक चाय दुकान और अजय कुमार रविदास के पास से बरामद की गयी. पूछताछ में अजय ने बताया कि उसने अपने भतीजे टिंकू रविदास के साथ मिलकर चंद्रपुरा व महुदा मोड़ इलाके से मोटरसाइकिलें चोरी की हैं. पुलिस ने टिंकू के घर से मोटरसाइकिल चोरी में इस्तेमाल होने वाली दर्जनों मास्टर चाबियां भी बरामद की हैं. खरखरी ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि धनबाद एएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई कर लूट और चोरी में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है. बरामद तीन मोटरसाइकिलों में एक लूटी हुई और दो चोरी की बाइक शामिल हैं. चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

