धनबाद.
जीएसटी 2.0 सोमवार से लागू हो गया है. जीएसटी के बदले दर के कारण आज से रोजमर्रा से लेकर फोर व्हीलर, एसी-टीवी सस्ते मिलेंगे. होटल के रूम के किराये में सात प्रतिशत की कमी की गयी है. जीएसटी 2.0 के लागू होने से ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी. 2017 के बाद जीएसटी में यह सबसे बड़ा सुधार है. सरकार ने तीन सितंबर की जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में फैसला लिया था कि अब सिर्फ दो स्लैब रहेंगे. 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत जबकि लग्जरी व सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत टैक्स हो गया है. कॉम्पेन्सेशन सेस को भी खत्म कर दिया गया है. बीमा पर टैक्स हट गया और कंपनियां कीमतें घटा रही हैं. सोमवार से ग्रामीण-शहरी खर्च पर सकारात्मक असर होगा और त्योहारों पर खरीदारी को नयी रफ्तार मिलेगी.जीएसटी कटौती से निम्न सेक्टर में मिलेगा लाभ
बीमा पर राहत :
जीवन व स्वास्थ्य बीमा पर अब शून्य टैक्सखाद्य वस्तुएं
: रोटी, पनीर, मखखन, घी, सूखे मेवे, आइसक्रिम, बिस्कुट, जूस पर कर घट कर 0-5 प्रतिशतसाबून, शैंपू:
टूथपेस्ट, ब्रश, साबून, शैंपू, तेल, पाउडर अब सिर्फ पांच प्रतिशत-इलेक्ट्रॉनिक्स व वाहन : टीवी, एसी, डिशर्वाशर, छोटी कारें व बाइक 28 से घटकर 18 प्रतिशतसीमेंट:
सीमेंट पर 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशतपाठ्य सामग्री :
रबर, कॉपी, मैप्स, शार्पर पर जीएसटी अब जीरो प्रतिशतविलासिता की वस्तुएं :
तंबाकू, सिगरेट, लग्जरी कार, प्राइवेट जेट, मीठे पेय पर 40 प्रतिशत टैक्सआज से जीएसटी की नयी दर पर मिलेंगी कारें
मॉडल कितनी कम हुई कीमत अब एक्स शोरूम प्राइज
एस प्रेशो 129,600 रु तक 349,900 रु (शुरुआती कीमत)अल्टो के010 107,600 रु तक 369,900 रु (शुरुआती कीमत)
वेगनआर 79,600 रु तक 498,900 रु (शुरुआती कीमत)स्वीफ्ट 84,600 रु तक 578,900 रु (शुरुआती कीमत)डीजायर 87,700 रु तक 625,600 रु(शुरुआती कीमत)ब्रेजा 112,700 रु तक 825,600 रु (शुरुआती कीमत)
ग्रांट विटारा 107000 रु तक 1076500 रु (शुरुआती कीमत)बेलेनो 86100 रु तक 598900 रु (शुरुआती कीमत)इगनिश 71300 रु तक 535100 रु (शुरुआती कीमत)आइ 20 84722 रु तक 786394 रुपये (शुरुआती कीमत)
वेन्यू 74589 रु तक 844725 रु (शुरुआती कीमत)क्रेटा 44514 रु तक 1248298 रु (शुरुआती कीमत)इलेक्ट्रॉनिक्स में सात से 12 हजार तक छूट
मॉडल पूर्व प्राइज आज की दर
टीवी 43 इंच : 29 हजार ( अप टू) 25 हजार (स्टाटिंग मॉडल)टीवी 55 इंज : 48 हजार (अप टू) 43 हजार (स्टाटिंग मॉडल)ओलेड टीवी : 1.20 लाख (अप टू) 1.08 लाख (स्टाटिंग मॉडल)एयर कंडिशनर : 35 हजार( अप टू) 31 हजार (स्टाटिंग मॉडल)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

