14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद में जनरल कोच में चढ़े पांच युवक, प्रधानखांटा में चेन पुलिंग कर ए-2 कोच में घुसे और लूटपाट की

Dhanbad News: टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में यात्रियों लूटे गये सामान बरामद, चार भेजे गये जेल

Dhanbad News: टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में 19 दिसंबर की रात यात्रियों से हुई लूटपाट मामले में गिरफ्तार चार युवकों को रेल पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. इसमें सब्जी बागान गांधीनगर निवासी विकास कुमार साव, सहजानंद नगर बरमसिया निवासी सचिन कुमार व रौनक कुमार (तीनों धनबाद) तथा टेहटा जहानाबाद निवासी आकाश कुमार साव शामिल हैं. सभी की उम्र लगभग 20-21 साल है. पुलिस ने लूटे गये सामान बरामद कर लिया है. यह जानकारी धनबाद एसआरपी डॉ कैलाश करमाली ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी. एसआरपी के अनुसार लूटकांड में शामिल बिहार का एक आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए धनबाद से लेकर बिहार तक छापेमारी चल रही है. इसमें आकाश, विकास तथा फरार आरोपी पहले भी कई घटना में शामिल थे.

धनबाद स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए थे पांचों युवक

एसआरपी ने बताया कि धनबाद स्टेशन पर टाटा-जयनगर एक्सप्रेस के जनरल कोच पर पांचों युवक सवार हुए थे. प्रधानखांटा के पास चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकी और जनरल कोच से ए-2 कोच में घुस गये. अपने बर्थ पर सो रही पांच महिला यात्रियों के लेडिज पर्स लेकर नीचे खड़े साथियों को देने लगे. इस दौरान यात्री की नींद खुल गयी. शोर मचाने पर ट्रेन से उतर कर सभी फरार हो गये. यात्री ने 139 नंबर कॉल कर घटना की शिकायत की. इसके बाद एसआरपी, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त धनबाद एवं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर आसनसोल मंडल के निर्देशन में छापेमारी कर घटना में शामिल पांच अपराधियों में से चार को गिरफ्तार किया गया. उनलोगों के पास से पांच लेडिज पर्स सहित उसमें रखे मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद किया गया है. दरभंगा निवासी सुरेंद्र झा व आफताब अहमद के शिकायत पर रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है. सुरेंद्र झा का एक पर्स, तीन हजार रुपये और आफताब अहमद के परिवार के चार लोगों से तीन मोबाइल, 20 हजार रुपये चोरी की शिकायत की गयी है.

बरामद सामान :

चार स्मार्टफोन, पांच लेडीज पर्स, दो चांदी के चेन, एक चांदी की अंगूठी, पायल की टूटी हुई कड़ी, तीन पीस चांदी का चकुरदार सिक्का, पॉकेट पर्स से आधार व 1220 रुपये, तीन पिठ्ठू बैग में रखा हुआ कपड़े आदि.

विकास और आकाश पर दर्ज हैं कई मामले

विकास कुमार साव व आकाश कुमार साव के खिलाफ कई थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं. विकास के खिलाफ 2019 में वाराणसी जीआरपी में चार मामले दर्ज हैं. धनबाद रेल थाना में 2017 में चोरी का मामला दर्ज है. वहीं आकाश के खिलाफ धनबाद रेल थाना में सात मार्च को चोरी, झाझा रेल थाना में 26 जुलाई 2022 को चोरी, रेल थाना जहानाबाद में तीन जून 2024 में चोर गिराेह के साथ सामान छुपाने, रेल थाना सोननगर में कांड संख्या 30 मई 2024 में चोरी, रेल थाना भभुआ रोड में 29 मई 2025 को मामला दर्ज हैं.

15 दिनों से धनबाद में ठहरे हुए थे दो आरोपी

आकाश कुमार और एक अन्य युवक 15 दिन पहले धनबाद आया था. बरमसिया के जुआ अड्डा में रोशन के संपर्क में आया था. उसने ही बरमसिया में भाड़ा पर घर दिलाया था. इसके बाद पांचों ने मिल कर लूटकांड की प्लानिंग की थी. इसमें एक युवक की शादी होने वाली है.

छापेमारी में शामिल थी 27 सदस्यीय टीम

लूटकांड के उद्भेदन में 27 सदस्यीय टीम शामिल थी. इसमें बराकर और आसनसोल के जवान भी शामिल थे. टीम में जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज कुमार दास, सीआइबी इंस्पेक्टर अरविंद राम, निरंजन कुमार, हवा सिंह जाखर, आलोक गोराय, सुमेश्वर पासवान, पालिक मिंज, शाहिना इस्लाम, मनीषा कुमारी, जयंत मंडल, संजय कुमार, सुशील कुमार, मंगल मेलगांडी, शशिकांत तिवारी, अभिमन्यु सिंह, ब्रजेश कुमार, फूलचंद महतो, उमापति सिंह, आदित्य नारायण राय, सानू कुमार पांडेय, अनिल कुमार, प्रविंद कुमार, मुकुंद मुरारी दास, कुलदीप कुमार, विष्णु चंद दा, संजीत कुमार महतो, राम स्वरूप मीणा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel