8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रतनपुर के गेस्ट हाउस से अपराधी कर रहे थे साइबर ठगी, चार गिरफ्तार

Dhanbad News: तीन गिरिडीह और एक बिहार के गया का रहने वाला, 13 मोबाइल फोन जब्त

Dhanbad News: धनबाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर गोविंदपुर के रतनपुर स्थित मां शांति गेस्ट हाउस में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रंजीत यादव, पवन कुमार मंडल, राहुल कुमार मंडल और विपिन कुमार पासवान शामिल हैं. इसमें तीन गिरिडीह और एक बिहार के गया का रहने वाला है. यह जानकारी बुधवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक गेस्ट हाउस में बैठ कर साइबर ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय-एक शंकर कामती के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन कर उक्त गेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी, जिसमें सफलता मिली. पुलिस टीम में डीएसपी के अलावा गोविंदपुर थाना प्रभारी विष्णु रावत, दिनेश प्रसाद महतो, मनोज कुमार, विराम टुडू और महेंद्र ठाकुर शामिल थे. सिटी एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

मोबाइल की जांच में मिले कई चैट व लेन-देन की जानकारी

छापेमारी के दौरान तलाशी लेने पर रंजीत यादव, पवन कुमार मंडल, राहुल कुमार मंडल और विपिन कुमार पासवान के पास से कुल आठ मोबाइल फोन बरामद किये गये. मोबाइल की जांच में व्हाट्सएप चैट के माध्यम से बड़े पैमाने पर पैसों के लेन-देन और बैंक खातों से जुड़ी अहम जानकारियां पुलिस को मिली है. जांच के दौरान आरोपियों के मोबाइल फोन से एक्सेस इंडिया.कॉम जैसे फर्जी यूआरएल, एपीके फाइल, अन्य लोगों के बैंक खातों से संबंधित डाटा और साइबर फ्रॉड से जुड़े कई व्हाट्सएप चैट मिले हैं. इन सभी डिजिटल साक्ष्यों का स्क्रीनशॉट लेकर प्रिंट आउट सुरक्षित कर लिया गया है.

सड़क किनारे खड़ी कार से पांच मोबाइल जब्त

मां शांति गेस्ट हाउस के सामने सड़क किनारे खड़ी एक सफेद रंग की कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR02Z-4993) से पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पुलिस का मानना है कि इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जा रहा था.

विपन कुमार पासवान के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज हैं शिकायतें

सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार एक आरोपी विपिन कुमार पासवान के मोबाइल और बैंक खाते की जांच एनसीआरपी-जेएमआइएस पोर्टल पर करने पर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र से तीन साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. इसके अलावा एक एसबीआइ खाते के खिलाफ भी उत्तर प्रदेश से शिकायत दर्ज होने की पुष्टि हुई है.

ग्रेजुएट हैं गिरफ्तार चारों युवक

गिरफ्तार आरोपियों में तीन युवक झारखंड के गिरिडीह जिले के के रहने वाले हैं जबकि एक बिहार के गया का रहने वाला है. रंजीत यादव, पवन कुमार मंडल और राहुल मंडल गिरिडीह तथा विपिन कुमार पासवान गया का रहने वाला है. सभी आरोपियों की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच है और सभी ग्रेजुएट बताये जाते हैं.

पुलिस की अपील

धनबाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दें. साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत स्थानीय थाना या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel