Dhanbad News : शिक्षा प्रयास फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को मैथन डैम में स्वच्छता अभियान चलाया. फाउंडेशन के संस्थापक अविनाश चंद्र पाठक ने कहा कि अगर हम अपने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो लोगों व पर्यटकों को साफ सफाई की जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने वनभोज मनाने वालों से अपील की है कि वनभोज स्थल की साफ सफाई में सहयोग करें. हमारा उद्देश्य सिर्फ सफाई करना नहीं. बल्कि लोगों को संदेश देना है कि प्रकृति को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने डीवीसी प्रशासन से डस्टबीन की संख्या बढ़ाने की अपील की है. मौके पर रोहित, स्नेहा, बबिता, खुशी मुस्कान, राजनंदिनी, सोमनाथ, अंकित, अभिजीत, अंकुर, अक्षित, प्राची सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

