16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर प्रशासन ने की औचक जांच, पांच ट्रक जब्त

Dhanbad News : कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर प्रशासन ने की औचक जांच, पांच ट्रक जब्त

Dhanbad News : एसडीएम राजेश कुमार, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीटीओ दीपांकर प्रसाद द्विवेदी, झरिया सीओ मनोज कुमार शुक्रवार को पुलिस बल के साथ कुजामा लोडिंग प्वाइंट पहुंचे. उनके पहुंचते ही लोडिंग प्वाइंट पर हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने लोडिंग प्वाइंट पर कोयला लेने आये ट्रकों के कागजात की जांच की. 47 ट्रकों में से पांच ट्रकों के कागजात दुरुस्त नहीं पाये गये, तो सभी को थाना लाया गया. इधर ट्रक मालिकों ने इस पर आपत्ति जतायी है. उनका कहना था कि कागजात में कमी है, तो फाइन अभी करें. ट्रक को थाना न भेजें. क्योंकि कोयला उठाव की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. इसके बावजूद अधिकारी नहीं मानें. बताया जाता है कि कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर 47 ट्रक डीओ कोयला उठाव के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान टीम ने छापेमारी की. वाहन संख्या में जेएच 10 जेड 2193, जेएच 10 ए 3492, जेएच 10 एएल 5014 व एक अन्य पर फाइन की जायेगी. कुजामा चेकपोस्ट पहुंच कर जवानों से ट्रकों की इंट्री और आउट होने के नियमों की जानकारी ली. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने कहा कि रूटीन वर्क के तहत कुजामा लोडिंग प्वाइंट पहुंचे थे. कुछ ट्रकों के कागजात में कमी पायी गयी है, जिन पर जुर्माना लगाया जायेगा.

हम जांच के खिलाफ नहीं, मानवता का रहे ख्याल : एसो.

कोयलांचल ट्रक हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने कहा कि हमलोग जांच के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन ट्रकों को थाना भेज दिये जाने से कोयला उठाव नहीं हो पायेगा. उठाव की अंतिम तिथि शनिवार है. लगाये गये पैसे बर्बाद हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel