Dhanbad News: स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को धनबाद डीआरएम अखिलेश मिश्र ने अपने कार्यालय के उद्यान में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी. रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाइड के परेड का निरीक्षण किया. समारोह में डीआरएम श्री मिश्र ने कहा कि धनबाद मंडल के ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन में गझंडी-कोडरमा-हीरोडीह-शर्माटांड़ (26.87 किमी) के बीच स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग (एबीएस) चालू की गयी है. इससे लाइन की क्षमता बढ़ेगी. इस वित्तीय अवधि में अत्यधिक बारिश के बावजूद मंडल से गुजरने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की पंच्यूलिटी 90.2 प्रतिशत बनी रही. पाथरडीह एवं बरवाडीह वैगन सिक लाइन में वैगन पुनरुद्धार शुरू किया गया है. पाथरडीह सिक लाइन में सी-केटेगरी वैगनों के मरम्मत जारी है. पाथरडीह डिपो में 497 बोक्सन वैगनों का अनुरक्षण एवं 461 का पुनरुद्धार किया गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई के अंत तक 280 वर्ग मीटर भूमि में 49 हजार पौधे लगाये गये. वित्तीय वर्ष में 151 नवीनतम एलएचबी कोच प्राप्त हुए. कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 11 निजी अस्पतालों के अनुबंध का विस्तार किया गया है. पांच नये निजी अस्पतालों को भी अनुबंधित किया गया है. मंडल अस्पताल में चार नए शिशु रेडिएंट वार्मर, एक नई फोटोथेरेपी मशीन तथा एक सी-एआरएम फ्लूरोस्कोप विथ मोटराइज़्ड मेकेनिकल मोशन स्थापित किये गये हैं. पैथोलॉजी विभाग में ऑटो-एनालाइजर स्थापित किया गया है. जुलाई 2025 तक विभिन्न पदों पर कार्यरत 1578 कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया, जबकि 337 कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ प्रदान किया गया.
स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोहा
रेल मंडल के कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मुग्ध कर दिया. आजादी एवं रक्षा से जुड़े जवानों के साहस व बलिदान से संबंधित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया. मौके पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन धनबाद अध्यक्षा प्रिया मिश्र सहित महिला कल्याण संगठन, धनबाद मंडल की अन्य सदस्याएं, मंडल के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.
रेल महिला कल्याण संगठन ने मरीजों में बांटे फल
स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन धनबाद मंडल की अध्यक्ष प्रिया मिश्र ने स्काउट एवं गाइड डेन तथा जैक एंड जील मोंटेशरी स्कूल में ध्वजारोहण किया. उन्होंने रेलवे अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

