Dhanbad News: बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में कोयला खनन के दौरान बुधवार को शॉवेल मशीन में अचानक आग लग गयी. सूचना मिलते ही प्रबंधन ने दो दमकल को तत्काल बुलाया. सांकतोड़िया से आये दमकल ने आग बुझायी. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीवीसी पंचेत का अग्निशमन वाहन भी पहुंचा. ओसीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि मशीन में लगी लगी थी. जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

