Dhanbad News : डिगवाडीह बाजार की एक परचून दुकान में शुक्रवार की रात शॉट सर्किट से आग लग गयी. उसमें 20 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी. दुकान मालिक जीतेंद्र ठाकुर ने बताया कि दुकान बंद की तो लाइट जलते हुए छोड़ कर घर चला गया था. तभी रात एक बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है. सूचना पाकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता व अग्निशमन दल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

