-धनबाद अग्निशमन विभाग को जल्द होगी उपलब्ध
-बाइक के पीछे होगा 60-70 लीटर क्षमता का वाटर टैंकधनबाद.
धनबाद की तंग गलियों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अक्सर आग लगने की घटनाएं बड़ी तबाही का कारण बन जाती हैं. अब व्यस्त सड़क व संकरी गलियों में अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए फायर बाइक का सहारा लिया जायेगा. इसके लिए अग्निशमन विभाग को फायर बाइक मिलेगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह फायर बाइक आग को फैलने से रोकने में सहायक होगी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय से फायर बाइक के टेंडर की स्वीकृति मिल गयी है. खरीदारी प्रक्रिया चल रही है. संभवत: एक माह में धनबाद में बाइक पहुंच जायेगी. इससे संकरी गलियों में भी पहुंचकरआग पर काबू पाना आसान हो जायेगा.
कम समय में पतली गलियों और कस्बों में पहुंच सकेगी बाइक : फायर बाइक अग्निशमन उपकरणों से सुसज्जित होगी और कम समय में पतली गलियों और कस्बों में पहुंचकर आग बुझाने के लिए डिजाइन की गयी है. आग लगने से संबंधित सूचना पर यह कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंच सकेगी और रिस्पांस टाइम भी बेहतर होगा. आमतौर पर देखा जाता है कि कस्बा व बाजार की तंग गलियों में आग लगने पर समय से अग्निशमन के वाहन नहीं पहुंच पाते हैं. इससे काफी क्षति होती है.
कैसे काम करेगी फायर बाइक टेंडर
अधिकारियों के अनुसार, फायर बाइक टेंडर सामान्य बाइक की तरह होगी. इसके पीछे एक स्पेशल टैंक व अग्निशमन उपकरण लगे होंगे. इसमें लगभग 60-70 लीटर पानी और केमिकल फोम स्टोर किया जा सकेगा. छोटी-मोटी आग लगने पर यह बाइक तुरंत मौके पर पहुंचेगी. अगर आग भीषण होती है, तो इसी बीच बड़ी दमकल गाड़ियां भी पहुंच जायेंगी. पिछले दिनों अग्निशमन मुख्यालय रांची में हुई बैठक में इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही धनबाद जिले को इसका लाभ मिलेगा. अधिकारियों के अनुसार, फायर बाइक टेंडर दमकल गाड़ी का छोटा, लेकिन बेहद कारगर रूप होगा. इसमें पानी की टंकी, फोम सिलेंडर, अग्निशमन यंत्र, पंप और पाइप लगाये जायेंगे. यह बाइक संकरी गलियों, बाजारों और घनी बस्तियों तक आसानी से पहुंच सकेगी.
शहर में कई क्षेत्र, जहां दमकल का पहुंचना मुश्किल
पिछले साल बैंकमोड़ के पास एक पुराने गोदाम में आग लगी थी. इस दौरान दमकल गाड़ियाें के पहुंचने में देर हुई और देखते ही देखते पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. इसी तरह झरिया क्षेत्र में कपड़े की एक दुकान में आग लगी थी. वहां भी दमकल गाड़ियों को घुसने में दिक्कत हुई. जिले में ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में बाइक फायर टेंडर कारगर साबित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

