Dhanbad News: संग्रामडीह स्थित दुर्गाडीह क़ाली मंदिर में मंगलवार रात की प्रतिमा विसर्जन में बाजा बजाने और बंद करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इससे भगदड़ मच गयी, जिससे कोटालडीह से यहां आये विजय बाउरी गिर कर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार लोग नशे की हालत में बदतमीजी कर रहे थे. सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों पक्षों को बुधवार को थाना बुलाया. घायल विजय का इलाज गोविंदपुर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत टुंडी पुलिस से की थी. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में देर शाम को समझौता हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

