20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बकाया पैसे को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

Dhanbad News : बकाया पैसे को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

Dhanbad News : कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के मैथन मोड़ में मंगलवार दोपहर में बकाया पैसे को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. उसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. लगभग आधा घंटा से अधिक समय तक मैथन मोड़ रण क्षेत्र में तब्दील रहा. इस दौरान लाठी-डंडा के साथ पत्थरबाजी भी हुई. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाना ले आयी. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी निरसा भेजा गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को धनबाद भेजा गया.

क्या है मामला

गंभीर रूप से घायल मिथिलेश यादव ने बताया कि उसके पिकअप वैन से बक्सर से गोविंद यादव की गाय मैथन मोड़ लायी गयी थी. उसके कारण लगभग 24 हजार रुपये से अधिक बकाया भाड़ा था . इसी बात को लेकर आठ महीनों से विवाद चल रहा था. पैसा मांगने पर गोविंद यादव द्वारा टाल-मटोल किया जाता रहा. इस संबंध में कुमारधुबी पुलिस से शिकायत भी की गयी थी. मंगलवार को पैसा मांगने पर गोविंद यादव, अरुण यादव, रंगीला यादव, विकास यादव, आकाश यादव व 10-15 लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. हमला में संतोष यादव, सोनू यादव, दारा यादव व स्वयं के सिर में गंभीर चोट लगी है. दूसरे पक्ष के गोविंद यादव ने बताया कि मिथिलेश यादव, सोनू यादव, दारा यादव, खटर यादव, बहाल यादव ने अपने अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया. उसमें अरुण यादव व उसे चोट लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए निरसा सीएचसी भेजा गया, जहां से मिथिलेश यादव व संतोष यादव को धनबाद रेफर कर दिया है. इस संबंध में कुमारधुबी ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का का कहना है की पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel