Dhanbad News : टुंडी प्रखंड अंतर्गत कमारडीह-बेहड़ा स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया गया. स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं जैसे भाषण, संगीत, नाटक, चित्रकला, कविता वाचन एवं क्विज का आयोजन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर चेयरपर्सन मो सलाहुद्दीन, को-ऑर्डिनेटर आसिफ़, परीक्षा नियंत्रक नदीम, टीचर्स इंचार्ज सिंटू कुमार मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

