Dhanbad News: केलियासोल प्रखंड की आंकद्वारा पंचायत के बरमुड़ी गांव में फर्जी जाति प्रमाण पत्र संलग्न कर वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन करने का मामला प्रकाश में आया है. जांच करने पर इस तरह के तीन प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये. उसके बाद मुखिया जूनाकी सिंह एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी केलियासोल ने कालूबथान पुलिस को शिकायत देकर बरमुड़ी निवासी दक्षिण रविदास, हराधन मोहली एवं मानिक बाउरी पर फर्जी दस्तावेज देकर सरकारी लाभ लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का आग्रह किया है. कहा गया है कि आवेदन के सत्यापन में दक्षिण रविदास का जाति प्रमाण पत्र बरमुड़ी निवासी राजेश बाउरी, हराधन मोहली के प्रमाण पत्र में रामलाल मोहली का प्रमाण पत्र की संख्या को समर्पित किया गया था. जबकि मानिक बाउरी के प्रमाण पत्र का कोई आंकड़ा अंचल को नहीं मिला.
कुशियारा का विवेक सूत्रधर है मामले का सूत्रधार
मुखिया एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि जब उक्त तीनों लोगों से बातचीत की गयी तो, उन लोगों ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र हमलोगों ने संलग्न नहीं किया है. सारा काम कुशियारा गांव निवासी विवेक सूत्रधर ने किया है. उसके एवज में उसने पैसा लिया है. कहा कि विवेक बिचौलिया के रूप में पैसा लेकर काम करता है. इस संबंध में कालूबथान ओपी प्रभारी नितेश मिश्रा ने कहा कि शिकायत मिली है. मामला गंभीर है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है